Over 60k new COVID-19 cases reported in last 24 hours, lowest after 75 days
National COVID recovery rate improves to 95.64 pct
Centre provides over 26.69 crore vaccine doses to States, UTs so far
West Bengal govt extends restrictions till June 30 with further relaxations; Unlock 2.0 extended for a week with certain restrictions in Bihar
Uttarakhand govt extends COVID curfew till 22 June; Chardham Yatra opens for devotees of Rudraprayag, Chamoli, Uttarkashi districts
मुख्य समाचार:-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - अमृतकाल के दौरान सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ सबको पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा - महिलाओं ने भारतीय समाज में मूल्य और नैतिकता को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर। मेघालय और नागालैंड में कल नाम वापस लेने का अंतिम दिन।
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मृतकों की संख्या 17 हजार से अधिक हुई। तुर्कीए के इस्केनदरन में सेना के फील्ड अस्पताल ने काम करना शुरू किया।
और नागपुर में, गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी।
-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार लोगों की आकांक्षाओं तथा अपेक्षाओं से प्रेरित है। सरकार, मुद्दों का स्थायी समाधान ढूंढने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
श्री मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कार्य करने की एक नई संस्कृति विकसित की है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है।
हर योजना के जो लाभार्थी हैं, शत प्रतिशत लाभ कैसे पहुंचे, बिना रोक टोक के लाभ पहुंचे और मैं कहता हूं, अगर सच्चा पंथ निरपेक्षता है तो यही है, सच्चा सेक्युलररिज्म है तो यही है और सरकार उस राह पर बड़ी ईमानदारी के साथ चल पड़ी है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में देश का अपेक्षित विकास नहीं हुआ। जबकि उस दौरान छोटे-छोटे देशों ने भी सफलता की ऊंचाइयों को हासिल किया।
श्री मोदी ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने जन धन योजना, ढांचागत परियोजनाओं, डिजिटल इंडिया पहल, आयुष्मान भारत, एलपीजी कनेक्शन और महिलाओं तथा समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया।
हमारी माताओं-बेटियों को, बहनों को लकड़ी के धुए से जिंदगी में मुसीबतें झेलनी न पड़े इसलिए हमने उज्जवला योजना से गैस का कनेक्शन दिया। पीने के पानी के लिए जूझना न पड़े हमने नल से घर तक पानी पहुंचाने का अभियान चलाया। कितनी ही गंभीर बिमारी हो उन माताओं-बहनों को आयुष्मान कार्ड देकर के अस्पताल में बड़ी से बड़ी बीमारी से मुक्ति का रास्ता हमने खोल दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि स्वतंत्रता के बाद से देश के 18 हजार से अधिक गांवों में बिजली नहीं थी। श्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने इन क्षेत्रों में निर्धारित समय के भीतर विद्युतीकरण करना सुनिश्चित किया है।
आजादी के अनेक दशकों के बाद भी इस देश में 18 हजार से ज्यादा गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं पहुंची थी और हमने हर गांव में बिजली पहुंचाने का संकल्प उठाया। समय सीमा में 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई और उस चुनौतीपूर्ण काम करने के पीछे गांवों में एक नई जिंदगी की अनुभूति हुई। देश की व्यवस्था पर उनका विश्वास बढ़ा।
प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों के सदस्यों ने बहिर्गमन किया। बाद में, सदन ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को स्वीकार किया।
इससे पहले, राज्यसभा में भोजनावकाश के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान विपक्ष के हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।
लोकसभा में आज वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट पर फिर चर्चा शुरू हुई। चर्चा में भाग लेते हुए, वाईएसआर कांग्रेस के सांसद भरत राम मार्गानी ने इसे व्यापक बजट बताया। तृणमूल कांग्रेस के प्रोफेसर सौगत रॉय ने बजट को अवसरवादी बताते हुए कहा कि इसमें भविष्यवादी दृष्टिकोण का अभाव है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एएम आरिफ का कहना था कि मनरेगा के लिए धन आवंटन में कमी कर दी गई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सामाजिक और आर्थिक सुधार में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया है। वे आज गुरूग्राम में ब्रह्मकुमारी ओमशांति आश्रयस्थल केन्द्र में मूल्य पर आधारित समाज की स्थापना के तौर पर राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने ब्रह्मकुमारी संगठन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां कहीं महिलाओं को समान अवसर मिले हैं उन्होंने पुरूषों से बढ़-चढ़कर काम किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं ने भारतीय समाज में मूल्यों और नैतिकता को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
परिवार को सशक्त करने के राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम का आरंभ करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मां परिवार की पहली गुरू होती है।
माता गुरू होती है, बच्चे अन्नपूर्णिय होते हैं, माताओं से सिखते हैं, बड़ों से सिखते हैं, समाज से सिखते हैं। बच्चों का दिमाग कच्ची मिट्टी की तरह नरम और आकारहीन होता है। इस मिट्टी के पिंड से दिव्य मूर्ति बनाई जा सकती है। मां यदि चाहे तो बच्चों को दिव्यता दे सकती है। यानी माताओां के प्रयासों से परिवार एक आदर्श परिवार बन सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशकर्ता शिखर बैठक का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे वैश्विक व्यापार और निवेश यूपी-2 की भी शुरूआत करेंगे। वैश्विक निवेशकर्ता शिखर बैठक दस से बारह फरवरी तक होगी।
प्रधानमंत्री कल महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। श्री मोदी मुंबई में दोपहर बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन और मुंबई-साईंनगर शिर्डी वंदे भारत रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। ये देश की 9वीं और 10वीं वंदे भारत रेलगाडि़यां होंगी।
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए लगे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि 2018 में त्रिपुरा में जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है वहां शांति और खुशहाली है तथा राज्य में विकास हो रहा है। आज खैरपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस नेता बीरजीत सिन्हा और आशीष कुमार साहा ने आज अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया और मतदाताओं से आग्रह किया कि वह कांग्रेस और वाम गठबंधन का समर्थन करें। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार, बृंदा करात और सीताराम येचुरी सहित वामदल के प्रमुख नेता भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस और टिपरा मोथा पार्टी के नेता घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा।
मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए कल नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। मेघालय में जांच के बाद तीन सौ 75 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाए गए। इन उम्मीदवारों में 36 महिलाएं हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मेघालय समाज में महिलाओं का वर्चस्व होने के बावजूद राज्य की राजनीति में उनका प्रतिनिधित्व बहुत कम है।
मेघालय देश के उन चुनिंदा राज्यों में से है जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है इतना ही नहीं वोट डालने के मामले में भी महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करती हैं। हालांकि मातृ सत्तात्मक समाज होने के बावजूद मेघालय की विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहद कम है मौजूदा विधानसभा में केवल 4 महिला विधायक है। मेघालय कि सरकार ने 2021 में एक कानून पास करके ग्रामीण रोजगार परिषद और ग्रामीण स्वास्थ्य परिषद में महिलाओं के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण का प्रावधान कर दिया था ताकि नीति निर्धारक निकायों में महिलाओं का जमीनी स्तर पर प्रतिनिधित्व बढ़े। इस बार 60 सीटों के चुनाव में 36 महिलाएं फिलहाल मैदान में है और देखना दिलचस्प होगा कि कितनी महिला उम्मीदवार विधानसभा की चौखट तक पहुंच पाती है। सुशील चन्द्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, शिलांग।
नागालैंड में, विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड रहा है। एक रिपोर्ट -
नागालैंड के 60 निर्वाचन क्षेत्रों की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी रैलियों और बैठकों से चुनाव प्रचार की शुरूआत कर चुके हैं। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र और उपलब्धियां गिनाकर रेडियो, टेलीविजन और सोशल मीडिया के मंचों के जरिए भी मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। दस से अधिक राजनीतिक पार्टियां और निर्दलीय राज्य में होने वाले चुनाव में भाग्य आजमाएंगे। इनमें चार महिला उम्मीदवारों सहित कुल 200 उम्मीदवार हैं। कोहिमा से असुनो की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मनोज।
मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन आज श्रीलंका के जाफना पहुंचे। जाफना में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारत और श्रीलंका के बीच यात्री नौका सेवाओं के माध्यम से कनेक्टिविटी जल्द ही शुरू होने वाली है, इसी सिलिसिले में श्री एल मुरुगन ने कांकेसंथुराई बंदरगाह का दौरा किया, जो पुद्दुचेरी से जुड़ा होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारत, विश्व की उच्च पांच प्रमाणन व्यवस्था में से एक हैं। भारतीय गुणवत्ता परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रमाणन व्यवस्था स्थापित है। श्री ठाकुर ने एक ट्वीट में कहा कि प्रमाणन की वैश्विक व्यवस्था, मानक और गुणवत्ता की जांच, विकास और नवाचार में मुख्य भूमिका है।
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा है कि तुर्कीए के इस्केनदरन में सेना के फील्ड अस्पताल ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा कि अस्पताल में सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे लैब तथा मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारतीय सेना भूकंप प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम करेगी।
तुर्कीए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 17 हजार से अधिक हो गई है। राष्ट्रपति रेसेप तैयप अरदोआन के अनुसार तुर्कीए में लगभग 14 हजार लोगों की मृत्यु हुईहै। सीरिया में तीन हजार 162 लोगों की मौत हुई है। राहत एजेंसियों और बचावकर्मियों का कहना है कि मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने के कारण मृतकों की संख्या बढ सकती है।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश भर में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज नई दिल्ली में डिजिटल भुगतान उत्सव की शुरुआत की। यह उत्सव इस वर्ष 9 अक्टूबर तक चलेगा।
बेंगलूरू में 13 से 17 फरवरी तक 14वां एयरो इंडिया उत्सव आयोजित किया जा रहा है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ के इस कार्यक्रम में स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी और प्रणाली को देख सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 26 तारीख को सुबह 11 बजे आकाशवाणी से 'मन की बात' कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 98वीं कड़ी होगी। प्रधानमंत्री ने लोगों से विचार आमंत्रित किया है। लोग नमो ऐप या माई गॉव ओपन फोरम पर अपने विचार साझा कर सकते हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कल उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में शरद कालीन खेलो इंडिया के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। सूचना और प्रसारण, युवा और खेल मामलों के केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर खेलो के इस संस्करण के उद्घाटन समाहरोह में भाग लेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शृंखला का पहला मैच आज से नागपुर में शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
इसके साथ ही समाचार संध्या का यह अंक समाप्त हुआ। नमस्कार।
------------